12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू पीड़ितों को जांच के लिए निगम के लैब में करें रेफर

निजी नर्सिंग होम व प्राइवेट चिकित्सकों को निगम का फरमान कोलकात. डेंगू पीड़ित मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच कोलकाता नगर निगम के लैब में कराने के लिए प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉक्टर तथा निजी नर्सिंग होम को अधिसूचना जारी की जायेगी, ताकि वे अपने मरीजों को जांच के लिए निगम के विभिन्न लैब में रेफर […]

निजी नर्सिंग होम व प्राइवेट चिकित्सकों को निगम का फरमान
कोलकात. डेंगू पीड़ित मरीजों के रक्त के नमूनों की जांच कोलकाता नगर निगम के लैब में कराने के लिए प्राइवेट प्रेक्टिशनर डॉक्टर तथा निजी नर्सिंग होम को अधिसूचना जारी की जायेगी, ताकि वे अपने मरीजों को जांच के लिए निगम के विभिन्न लैब में रेफर करें. यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष ने दी. वह सोमवार निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सोमवार महानगर के विभिन्न बोरो के वेक्टर वर्न डिजिज केंट्रोल ऑफिसर तथा अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में‍ यह फैसला लिया गया. श्री घोष ने कहा कि यह जरूरी नहीं की वह निगम के लैब में ही जांच करवाये.
वह अपने मरीजों को दूसरे किसी निजी जांच केंद्रों में भेज सकते हैं. ऐसे में निजी जांच केंद्रों से रक्त के नमूने को संग्रह कर दोबारा इसकी जांच की जायेगी. श्री घोष ने बताया कि महानगर में करीब 654 निजी लेबोरेटरी व नर्सिंग होम हैं. इनमें करीब 200 लैब हैं. उन्होंने बताया कि निगम के सभी 16 बोरो में करीब 12 डेंगू डिटेंक्शन सेंटर हैं जहां रक्त डेंगू व मलेरिया सहित रक्त के अन्य नमूने की जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को तीन और डिटेंक्शन सेंटर का उदघाटन किया जायेगा. उन्होंने महानगर वासियों से अपील की है कि वे निगम के डिटेक्शन सेंटर में ही रक्त की जांच करवायें. उन्होंने बताया कि चिकित्सा को व्यवसाय बना दिया गया है, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
अतिन घोष ने बताया कि निगम की ओर से महानगर के 144 वार्डों में स्वास्थ्य परिसेवा चालू की गयी है. इन परिसेवाओं से लोगों को अवगत करवाने के लिए विभिन्न वार्डों में लिफलेट बांटे जायेंगे ताकि लोग जान सकें कि उनके वार्ड में कौन-कौन सी परिसेवा की व्यवस्था है. प्रत्यके वार्ड में अगल- अलग लिफलेट तैयार किये गये हैं. घर के मुखिया को ये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि निगम के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब कुछ जीवन रक्षक दवाएं, डेंगू की विभिन्न वैक्सीन सहित कई रक्त परीक्षण किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें