घायल किशोर मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती
Advertisement
चाचा पर लगा भतीजे की हत्या की कोशिश का आरोप
घायल किशोर मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती पढ़ाई छुड़वाकर मजदूरी करवाना चाहता था चाचा मालदा : धारदार हथियार से हमला कर भतीजे की हत्या की कोशिश करने का आरोप उसके चाचा पर लगा है. स्थानीय ग्रामवासियों ने पुलिस को बताया कि गरीब परिवार के इस लड़के को चाचा का ही आसरा था. वह मजदूरी करने […]
पढ़ाई छुड़वाकर मजदूरी करवाना चाहता था चाचा
मालदा : धारदार हथियार से हमला कर भतीजे की हत्या की कोशिश करने का आरोप उसके चाचा पर लगा है. स्थानीय ग्रामवासियों ने पुलिस को बताया कि गरीब परिवार के इस लड़के को चाचा का ही आसरा था. वह मजदूरी करने की जगह पढ़ना-लिखना चाहता था, इसीलिए चाचा ने उसकी हत्या की कोशिश की. शनिवार की सुबह यह घटना इंगलिशबाजार थाने के रामेश्वरपुर गांव में घटी. घायल आलोक मंडल (15) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस घटना के संबंध में घायल लड़के ने इंगलिशबाजार थाने में चाचा त्रीपेश मंडल और उनके दो बेटों तापस व रिंकू मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
घायल आलोक मंडक ने पुलिस को बताया कि वह रथबाड़ी हाइस्कूल में आठवीं में पढ़ता है. उसकी मां नहीं है. पिता संतोष मंडल दूसरे राज्य में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. वह छोटे भाई दीपक को लेकर अपने चाचा त्रीपेश मंडल के पास रहता था. काफी दिनों से चाचा उस पर ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए दबाव डाल रहे थे. लेकिन उसने मजदूरी करने की जगह पढ़ने की इच्छा जतायी. इस पर चाचा और उनके दो बेटों ने हंसिया से हमला कर उसकी हत्या की कोशिश की.
इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि आठवीं के एक छात्र पर हमले की शिकायत दर्ज हुई है. आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement