Advertisement
छिनताई में बाधा देने पर बदमाशों की करतूत, एक का सिर फोड़ा दूसरे की अंगुली तोड़ी
कोलकाता: छिनताई में बाधा देने पर दो बदमाशों ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इसमें एक के बायें हाथ की अंगुली टूट गयी, वहीं दूसरे व्यक्ति का सिर फट गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर […]
कोलकाता: छिनताई में बाधा देने पर दो बदमाशों ने दो लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. इसमें एक के बायें हाथ की अंगुली टूट गयी, वहीं दूसरे व्यक्ति का सिर फट गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर टिंकू मल्लिक (20) व शंकर हाजरा (42) को गिरफ्तार किया गया है.
घटना मध्य कोलकाता के मोचीपाड़ा थाना अंतर्गत पीसी बोराल स्ट्रीट में बुधवार रात की है. पीड़ित लोगों के नाम दीपक सांतरा (42) व नेताई देबनाथ (40) है. दीपक नैहट्टी का रहनेवाला है, जबकि नेताई मोचीपाड़ा इलाके के पीसी बोराल स्ट्रीट का निवासी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार रात को सियालदह स्टेशन जाने के लिए दोनों अम्हर्स्ट स्ट्रीट व पीसी बोराल स्ट्रीट क्रॉसिंग पर खड़े थे. अचानक दो बदमाश युवक उनके पास आये और उनसे छिनताई की कोशिश की. विरोध करने पर दोनों गालीगलौज करने लगे. इसी बीच एक बदमाश ने नेताई का हाथ मोड़ कर उनकी अंगुली तोड़ दी. बचाव के लिए वहां आने पर दीपक के सिर पर बदमाशों ने बांस के हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया. इसके बाद दोनों का एनआरएस अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर टिंकू मल्लिक व शंकर हाजरा नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement