गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी को 28 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापामारी की जा रही है.
Advertisement
सीएमआरआइ में तोड़फोड़ मामले में तीन गिरफ्तार
कोलकाता. एक मरीज की मौत होने के बाद इकबालपुर स्थित कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट (सीएमआरआइ) अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी थी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अलीपुर थाना की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम राकेश धानुक (25, निवासी मयुरभंज रोड), जियाउद्दीन शेख (26, निवासी […]
कोलकाता. एक मरीज की मौत होने के बाद इकबालपुर स्थित कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट (सीएमआरआइ) अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी थी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अलीपुर थाना की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम राकेश धानुक (25, निवासी मयुरभंज रोड), जियाउद्दीन शेख (26, निवासी भूकैलाश रोड) और शेख सोनी (22, निवासी एमएमअली रोड) बताये गये हैं. इन्हें पोर्ट इलाके की विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया.
पीजी में हंगामा, एक गिरफ्तार
सीएमआरआइ अस्पताल के बाद अब एसएसकेएम अस्पताल में हंगामा और जूनियर डॉक्टरों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार की रात हावड़ा निवासी दिलीप मुखोपाध्याय को कुछ लोग एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराने लाये थे. सीट खाली नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने भरती लेने में असमर्थता जतायी. इससे गुस्साए मरीज के परिजन अस्पताल कर्मियों से उलझ गये. जूनियर डॉक्टरों से मारपीट की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सौम्य मिस्त्री (33) है. जूनियर डॉक्टरों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement