Advertisement
मर कर भी दे गया दो की आंखों को रोशनी
एलियट पार्क के पास टाटा 407 से टकरा गयी थी एक प्राइवेट कार कार में सवार एक युवक की हुई मौत, सहयात्री हुई थी जख्मी मृतक के परिवार ने युवक के नेत्रदान की जतायी इच्छा कोलकाता : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिवार की इच्छा पर दो लोगों को […]
एलियट पार्क के पास टाटा 407 से टकरा गयी थी एक प्राइवेट कार
कार में सवार एक युवक की हुई मौत, सहयात्री हुई थी जख्मी
मृतक के परिवार ने युवक के नेत्रदान की जतायी इच्छा
कोलकाता : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद मृतक के परिवार की इच्छा पर दो लोगों को आंखों को रोशनी नसीब हुई. मृत युवक का नाम करण बाकलीवाल (30) है. वह दक्षिण कोलकाता के हरीश मुखर्जी रोड का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में युवती सीमरप्रीत साहनी (28) गंभीर रूप से जख्मी हुई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा हेस्टिंग्स इलाके में रविवार सुबह लगभग चार बजे हुआ.
पुलिस के मुताबिक हेस्टिंग्स इलाके के एलियट रोड क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह लगभग चार बजे एक तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन एक प्राइवेट कार से टकरा गया. कार में करण बाकलीवाल व सीमरप्रीत साहनी सवार थे. दोनों को गंभीर हालत में एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया.
वहां करण की मौत हो गयी. सूचना पाकर करण के परिवारवाले वहां पहुंचे और कोलकाता पुलिस के फेटल स्क्वाड ट्रैफिक पुलिस (एफएसटीपी) के अधिकारियों से मृतक का नेत्र जरूरतमंद को दान करने की इच्छा जतायी. इसके बाद एक स्वयंसेवी संस्था की मदद से करण के नेत्र से दो लोगों को आंखों को रोशनी नसीब हुई. मृतक के परिवार ने बताया कि दूसरों की जिंदगी में रोशनी फैलाने व लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया, ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरित होकर अंगदान के लिए आगे आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement