कोलकाता. बेटी से मिलने उसकी ससुराल आये एक व्यक्ति ने उसके घर के बाहर अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़कर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान अशोक मंडल (50) के रूप में हुई है.
खबर पाकर पर्णश्री थाना की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह घटना बेहला इलाके में स्थित ब्रह्म समाज रोड में शनिवार देर रात की है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि दक्षिण 24 परगना के सुल्तानपुर निवासी अशोक मंडल अपनी पत्नी रेखा मंडल के साथ शनिवार शाम में बेहला स्थित ब्रह्म समाज रोड में रहनेवाली बेटी मंटू राय से मिलने उसकी ससुराल आया था. रात में दंपती वहीं रुक गये. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि देर रात में अशोक अचानक घर के बाहर निकला और अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली. इसके बाद वह चिल्लाने लगा. चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई. उसे विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मंटू, उसके पति रतन समेत ससुराल के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है