कोलकाता: शुक्रवार को महानगर मेें निकाली गयी रैली, पथसभा व शोभायात्रा से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. कई जगह वाहन थम गये थे. राहगीर ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आये. कई जगह लोगों ने बस से उतर कर पैदल चलना बेहतर समझा. इस बीच मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई. ऑफिस टाइम में मेट्रो सेवा प्रभावित होने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा.
सुबह लगभग नौ बजे श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन पर एक एसी मेट्रो खराब हो गयी थी. यह मेट्रो कवि सुभाष स्टेशन की ओर से जा रही थी. इसके खराब हो जाने के कारण दमदम से शोभाबाजार के बीच अप व डाउन मेट्रो का परिचालन बंद हो गया था. हालांकि लगभग 45 मिनटों के अदर मेट्रो परिसेवा सामान्य हो गयी, लेकिन ऑफिस टाइम होने की वजह से यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.
दमदम मेट्रो स्टेशन के बाहर जैसे लोगों का हुजूम जमा हो गया था. दूसरी ओर, महानगर में निकाली गयी शोभायात्रा से ट्रैफिक प्रभावित हुई. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न लगभग 12.30 बजे रविदास जयंती के उपलक्ष में गुरुदास रविदास सरणी से शोभायात्रा निकाली गयी. हजारों की संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल थे. इसकी वजह सेे महानगर के कई इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. कई जगह वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. शोभायात्रा तिलजला रोड से होते हुए पिकनिक गार्डेन रोड, बंडेल गेट फ्लाइओवर, राइफल रेंज रोड, डॉ बीरेश गुहा स्ट्रीट, चार नंबर रेलवे ब्रिज, दरगा रोड, डॉ सुंदरी मोहन एवेन्यू, सीआइटी रोड, मौलाली क्रॉसिंग, लेनिन सरणी, निर्मल चंद्र स्ट्रीट, बीबी गांगुली स्ट्रीट, बेंटिक स्ट्रीट, जेएल नेहरू रोड, पार्क स्ट्रीट एस एवेन्यू से होते हए वापस दरगा रोड, चार नंबर ब्रिज, गुरुदास रविदास सरणी पर समाप्त हुई. देर शाम तक कई इलाकों में लोग जाम की समस्या से जूझते दिखे. अपराह्न लगभग एक बजे राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर पर सेंकेंडरी टीचर्स इंप्लाइज एसोसिएशन (एसटीइए) की ओर से कई मांगों को लेकर पथसभा की गयी. इसके बाद एसोसिएशन की ओर से रैली निकाली गयी, जो एसएन बनर्जी रोड होते हुए धर्मतल्ला के वाइ चैनल पहुंच कर समाप्त हुई.
इससे लगभग एक घंटे तक संलग्न इलाके में यातायात व्यवस्था प्रभावित दिखी. अपराह्न लगभग 3.30 बजे भांगड़ में हुई घटना केे खिलाफ एक संगठन की ओर से लेनिन मूर्ति के निकट से विरोध रैली निकाली गयी. रैली राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर पर समाप्त हुई. पांच बजे बड़ाबाजार इलाके के कॉटन स्ट्रीट में भी एक संगठन की ओर सभा का आयोजन किया गया था, जिससे आसपास की यातायात व्यवस्था थोड़ी प्रभावित रही. यह कहा जा सकता है कि शुक्रवार को जुलूस, शोभायात्रा, सभा व रैली की वजह से महानगर के ज्यादातर महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. पुलिस सूत्रों के अनुसार रात करीब आठ बजे तक कई जगहों पर जाम की समस्या रही.