सिलीगुड़ी: भाजपा ने अभी से ही पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल राज्य में पंचायत के साथ ही कई स्थानों पर नगरपालिका चुनाव भी होना है. इसको देखते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया है. इसके लिस सांगठनिक शक्ति पार्टी बढ़ा रही है. राज्य भाजपा के सचिव तथा जलपाईगुड़ी के पर्यवेक्षक रथीन्द्र बोस ने कहा है कि आने वाले पंचायत चुनाव में जलपाईगुड़ी जिले में भाजपा सभी दलों को कड़ी टक्कर देगी.
इसके साथ ही धूपगुड़ी नगरपालिका चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल कर बोर्ड गठन करने का दावा किया. श्री बोस हमारे संवाददाता से शुक्रवार को विशेष बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी आला कमान ने उन्हें जलपाईगुड़ी जिले का पर्यवेक्षक बनाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. वह अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. सांगठनिक क्षमता बढ़ाने के लिए जलपाईगुड़ी जिले को भाजपा ने कुल 29 मंडलों में बांटा है. पहले मंडलों की संख्या 13 थी.
नये मंडलों का गठन कर इन स्थानों पर नयी कमेटी भी बना दी गई है. सभी कमेटियों को लेकर वह इसी महीने एक बैठक करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि जलपाईगुड़ी जिले में पंचायत चुनाव के साथ ही धूपगुड़ी नगरपालिका का चुनाव भी होना है. पार्टी वहां भी सभी 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए उम्मीदवार तय करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक राज्य में भाजपा की ताकत लगातार बढ़ रही है. राज्य में माकपा तथा कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है. तृणमूल के विकल्प के रूप में भाजपा ही है. डुवार्स में तो भाजपा का एक विधायक भी है. यही कारण है कि पार्टी जलपाईगुड़ी जिले में पंचायत तथा नगरपालिका चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है.