12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबंधों में किम डेवी को कोई मुद्दा नहीं मानते डेनमार्क के राजदूत

कोलकाता : डेनमार्क किम डेवी के प्रत्यर्पण से जुड़े मुद्दे को द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में किसी बाधा के तौर पर नहीं देखता है. गौरतलब है कि किम डेवी 21 साल पुराने पुरुलिया हथियार मामले में मुख्य आरोपी है. गुरुवार को महानगर में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में भाग लेने आये भारत […]

कोलकाता : डेनमार्क किम डेवी के प्रत्यर्पण से जुड़े मुद्दे को द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने में किसी बाधा के तौर पर नहीं देखता है. गौरतलब है कि किम डेवी 21 साल पुराने पुरुलिया हथियार मामले में मुख्य आरोपी है.
गुरुवार को महानगर में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में भाग लेने आये भारत में नियुक्त डेनमार्क के राजदूत पीटर ताकसू जेनसन ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि मैं भारत के साथ बढ़ते द्विपक्षीय संबंध में प्रत्यर्पण मुद्दे को आड़े आते नहीं देखता हूं. अब डेनमार्क की कंपनियों को भारत को बड़े बाजार के तौर पर देखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
भारत ने पिछले साल दिसंबर में डेनमार्क से अनुरोध कर किम डेवी के प्रत्यर्पण की मांग की थी. इसके बाद डेनिश कंपनियां अब तक भारत में संभावनाएं तलाशने के लिए आश्वस्त नहीं थी लेकिन मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि यह मुद्दा यहां अवसरों के दोहन में बाधक नहीं बनेगा. डेनमार्क के राजदूत ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू मई-जून में कभी भी डेनमार्क की यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए इंटरनेट कनेक्टीविटी की तुलना में स्वच्छ जल और वायु, स्वच्छ ऊर्जा और परिवहन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. डेनिश राजदूत ने कहा कि वे भारतीय शहरी विकास संस्थान जैसी राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहयोग करने को इच्छुक हैं. उन्होंने बताया कि डेनमार्क अपने यहां अध्ययन के लिए भारतीय छात्रों को छात्रवृत्ति की पेशकश भी करना चाहता है.
पश्चिम बंगाल में डेनमार्क की कॉलोनी रहे श्रीरामपुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीरामपुर कॉलेज की 200 वीं वर्षगांठ के अवसर पर डेनमार्क सरकार एक छात्रवृत्ति की स्थापना करेगी. डेनिश राजदूत ने कहा कि उनका देश भारत के साथ मैरीटाइम, कृषि, स्मार्ट सिटी एवं ऊर्जा क्षेत्र में व्यवसाय पर ध्यान केंद्रीत करेगा. कार्यक्रम में आइसीसी के पूर्व अध्यक्ष शिव सिद्धांथ कौल, महानगर में डेनिश वाणिज्य दूतावास की मानद वाणिज्यदूत स्मिता बाजोरिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें