19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक बर्फबारी से खाड़ी का जलस्तर बढ़ने की आशंका

कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल होगा प्रभावित कोलकाता : पश्चिम बंगाल से तो ठंड की लगभग विदाई हो चुकी है, पर अब भी देश के कई राज्यों में ना केवल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बल्कि कश्मीर व उत्तराखंड जैसे राज्यों में तो बर्फबारी भी हो रही है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण हुए हिमस्खलन के […]

कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल होगा प्रभावित
कोलकाता : पश्चिम बंगाल से तो ठंड की लगभग विदाई हो चुकी है, पर अब भी देश के कई राज्यों में ना केवल कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बल्कि कश्मीर व उत्तराखंड जैसे राज्यों में तो बर्फबारी भी हो रही है. अत्यधिक बर्फबारी के कारण हुए हिमस्खलन के कारण पिछले दिनों कश्मीर में कई सैनिकों की जान भी जा चुकी है. अब विशेषज्ञ एक आैर खतरे की आेर इशारा कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक बर्फबारी के कारण बंगाल की खाड़ी का जलस्तर बढ़ सकता है.
जिसका सीधा असर गांगेय पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा. अगर ऐसा हुआ तो विशेषज्ञों को आशंका है कि पीने के पानी का संकट एवं खेती को भारी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा होने का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग के चलते मौसम में हो रहा बदलाव है. पिछले दस वर्ष में बर्फबारी के समय में बदलाव आया है. पहले दिसंबर-जनवरी के महीने में बर्फ गिरती थी. वर्तमान में फरवरी के अलावा मार्च के महीने में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है.
वर्तमान मौसम में रिकॉर्ड बर्फबारी की आशंका है. मार्च-अप्रैल महीने से बर्फ पिघलने लगेगी. बर्फ पिघलने के बाद उससे निकलने वाले पानी से बंगाल की खाड़ी के जलस्तर में छह सेंटिमीटर तक वृद्धि हो सकती है. जिसका सीधा प्रभाव गांगेय पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा. जलस्तर में वृद्धि होने से बंगाल की खाड़ी का खारा पानी गंगा में चला आयेगा. जिससे कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल का भूगर्भ जल प्रभावित होगा.
समुद्र का खारा पानी जमीन के नीचे के मीठे पानी के जलस्रोत में मिल जायेगा, जिससे पीने का पानी खारा हो जायेगा. इस स्थिति में खेती भी बुरी तरह प्रभावित होगी. इस स्थिति से उत्तर बंगाल के जिला मालदह पर भी असर पड़ेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि भूमंडलीय तापक्रम वृद्धि पर नियंत्रण के लिए व्यवस्था नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में वातावरण पर आैर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें