शुक्रवार को पंचायत सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व सदस्यों के मासिक भत्ता में वृद्धि करने की घोषणा की थी. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता में छह वर्ष पूरा हो चुका है.
राज्य में अब विकासोन्मुखी कार्य मुख्यमंत्री नहीं कर पायेंगी, इसलिए वह सबको घूस देकर मुंह बंद रखने की कोशिश कर रही हैं. एक ओर मुख्यमंत्री कह रही हैं कि उनके पास रुपया नहीं है और दूसरी ओर सबको खुश करने के लिए रुपया बांट रही हैं. वह सिर्फ अपने लोगों के बीच रुपया बांट कर उनको खुश कर रही हैं, इससे आम जनता को क्या लाभ होगा. कृष्णानगर के साथ-साथ श्री घोष ने राणाघाट व धुबुलिया में भी जनसभा को संबोधित किया.