बालूरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिला स्थित भारत-बांग्लादेश हिली सीमांत पर अवैध गतिविधि बढ़ चली है. पिछले कुछ वर्षों में अवैध रूप से सीमा पार करने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कड़ी निगरानी के बाद भी तस्करों व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े लोगों के अवैध रूप से सीमा पार […]
बालूरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिला स्थित भारत-बांग्लादेश हिली सीमांत पर अवैध गतिविधि बढ़ चली है. पिछले कुछ वर्षों में अवैध रूप से सीमा पार करने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कड़ी निगरानी के बाद भी तस्करों व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़े लोगों के अवैध रूप से सीमा पार करने से बीएसएफ व जिला पुलिस पर भी उंगली उठने लगी है. आरोप है कि अपराध जगत से ताल्लुकात रखनेवालों से मोटी रकम लेकर रक्षक ही गलत काम कर रहे हैं. यहां तक कि जेब गरम करने के एवज में उस पार से भारत में प्रवेश करनेवालों के फरजी कागजात भी बनाये जा रहे हैं, ताकि भारत में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो.
हिली सीमांत पर आये दिन उस पार से आये तस्करों और दलालों की गिरफ्तारी होती रहती है. सीमांत पर जहां बीएसएफ कड़ी निगरानी का दावा कर रही है, वहीं हिली सीमांत से सटे बाजार, हाट, रेलवे व बस स्टैंड से भी बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी पुलिस भी करती रहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ व स्थानीय पुलिस प्रशासन से तार मिलाने के लिए कुछ दलाल हैं, जो अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार कराते हैं. प्रत्येक के लिए एक हजार से डेढ़ हजार रुपया दिया जाता है. इससे अधिक रुपया देने पर रुकने की व्यवस्था भी मुहैया करायी जाती है.
दक्षिण दिनाजपुर का भारत-बांग्लादेश का हिली सीमांत 252 किलोमीटर है. इसमें से 40 किलोमीटर की सीमा पूरी तरह से खुली हुई है. यहां तार का घेरा तक नहीं है. घुसपैठ का यह भी एक बड़ा कारण है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में कुल 467 घुसपैठियों को पकड़ा है. इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगरानी कितनी दुरुस्त है. यदि इतनी भारी संख्या में घुसपैठियों की गिरफ्तारी हुई, तो रक्षकों की आंख में धूल झोंककर कितने घुसपैठियों ने भारत में प्रवेश किया है.
इस संबंध में बीएसएफ के 199वीं बटालियन के कमांडिग अधिकारी अलकेश सिन्हा ने बताया कि सीमा पर निगरानी काफी मुस्तैद है. पिछले वर्ष कुल 467 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ के साथ किसी भी प्रकार के दलालों का संपर्क नहीं है. दूसरी तरफ जिले से डीएसपी सौम्यजीत बड़ुआ ने बताया कि घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है. और घुसपैठियों की गिरफ्तारी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.