गौरतलब है कि मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्वारा दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन के दौरान पूर्व विदेश मंत्री व इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के मल्लेपुरम के सांसद इ अहमद को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था. उन्हें दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सवेरे उनकी मौत हो गयी. आरोप है कि जब उनके परिवार के लोग उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे तो उन लोगों को मिलने की इजाजत नहीं दी गयी. वे घंटों अस्पताल के बाहर खड़े रहे. कांग्रेस ने दिवंगत नेता को सम्मान देने के लिए सदन को स्थगित करने की मांग की थी लेकिन पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस की मांग ठुकरा दी.
Advertisement
दिवंगत सांसद ई अहमद के परिवार के साथ रवैये पर नाराजगी, ममता ने की केंद्र की निंदा
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा सांसद इ अहमद की आकस्मिक मौत पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने उनकी मौत के बाद उनके परिवारवालों के साथ अपनाये गये रवैये पर केंद्र सरकार की निंदा की है. सुश्री बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि विवादास्पद बजट आैर भी […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोकसभा सांसद इ अहमद की आकस्मिक मौत पर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने उनकी मौत के बाद उनके परिवारवालों के साथ अपनाये गये रवैये पर केंद्र सरकार की निंदा की है.
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि विवादास्पद बजट आैर भी विवादस्पद बन गया है. अहमद जी आैर उनके परिवार के साथ किये गये रवैये को देख कर बेहद दुख हुआ. इस दुख की घड़ी में इ अहमद के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 50 वर्ष पहले एक विधायक के रूप में चुने गये थे आैर उन्होंने देश आैर केरल के लोगों की सेवा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement