13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार जल्द लायेगी कानून : ममता

सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान नुकसान पहुंचानेवालों को करनी होगी भरपाई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई कोलकाता : विरोध प्रदर्शन के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी सरकार ऐसा कानून लायेगी, जिसके तहत संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों को इसकी […]

सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान
नुकसान पहुंचानेवालों को करनी होगी भरपाई
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई
कोलकाता : विरोध प्रदर्शन के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि उनकी सरकार ऐसा कानून लायेगी, जिसके तहत संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ‘खाद्य साथी दिवस’ और पुलिस प्रतिष्ठान का उदघाटन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों को इसकी कीमत का भुगतान करना होगा. जरूरत पड़ने पर उनकी संपत्ति जब्त कर इसकी भरपाई की जायेगी.
इस बारे में हम विधानसभा के अगले सत्र में कानून लायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी सरकारी वाहन को जलाने या सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने से पहले सोचना चाहिए. सोचना चाहिए कि धन कहां से आयेगा. कानून अपने हाथ में मत लीजिये. लोकतंत्र में यह सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर आपको पुलिस या किसी से कोई शिकायत है, तो हमें बताइये. राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. सरकार आपकी सहायता के लिए है. यह आपको न्याय दिलायेगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि राज्य में शांति को बाधित करने का प्रयास करनेवाले तत्वों को अलग-थलग करें. किसी का नाम लिये बगैर ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल हिंसा और दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. गड़बड़ी पैदा करना किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है. राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि एक धड़ा कभी भी लोगों के हित में काम नहीं करता और राजनीतिक स्वार्थ के तहत सभी मुद्दों पर जनहित याचिका दायर कर खुद को व्यस्त रखता है.
सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस की नजर : सीएम
उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर बच जायेगा, तो वह सफल नहीं होगा. सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी सारी गतिविधियों पर पुलिस साइबर अपराध के तहत नजर रख रही है.
भांगड़ हिंसा में फूंके गये थे पुलिस के कई वाहन :
सीएम का बयान भांगड़ में हुई हिंसा के संबंध में आया है, जहां पुलिस के कई वाहनों को प्रदर्शनकािरयों ने क्षतिग्रस्त कर जला दिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें