इस मौके पर श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि वाम मोरचा कार्यकाल के दौरान उद्योग यहां खत्म होने के कगार पर थे. बंगाल में औद्योगिक विकास बंद हो गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां उद्योग को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हुई हैं और ऐसे में विरोध कर वाम मोरचा ने साबित कर दिया कि वह राज्य के विकास के साथ नहीं है. उन्होंने वाम मोरचा के इस कदम की निंदा की.
गौरतलब है कि ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान वाम मोरचा के नेताओं ने भांगड़ की घटना को लेकर मिलन मेला के सामने प्रदर्शन करते हुए बिजली मंत्री का घेराव किया था.