उन सभी ने भी हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में किया गया था. महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने कहा कि रेलवे एक ऐसा माध्यम है, जो देश को एक साथ जोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि 145.35 करोड़ की लागत से हावड़ा डिवीजन के खाना-रामपुरहाट खंड का रेलवे विद्युतिकरण का काम किया गया है.
सियालदह रेल मंडल के जियागंज-काशिमबाजार, मालदा रेल मंडल के आजिमगंज केबिन-पोड़ाडांगा, आजिमगंज केबिन-गोसाईग्राम व सियालदह मंडल के लेबूतला-चांपापुकुर खंड दोहरी लाइन में तब्दील किया गया है. सियालदह व हावड़ा डिवीजन के 100 रेलवे स्टेशनों पर एलइडी प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में शामिल दपूरे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि 2016-17 के प्रथम नौ महीने में पिछले वर्ष की तुलना में 97.70 मिलियन टन के बदले 109.19 मिलियन टन माल ढुलाई की गयी है. इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित सहकारिता मंत्री अरूप राय ने हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना को तेज गति से पूरा करने का रेलवे से अाग्रह किया.