19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री ने कई परियोजनाओं को दिखायी हरी झंडी

हावड़ा. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बजट की घोषणाओं (2016-17) को पूरा करते हुए 22887/22888 हावड़ा-यशवंतपुर हमसफर एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन से शुक्रवार दोपहर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया़ हालांकि रेल मंत्री यहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने दार्जिलिंग से हरी झंडी दिखा कर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उनमें टाटानगर रेलवे […]

हावड़ा. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बजट की घोषणाओं (2016-17) को पूरा करते हुए 22887/22888 हावड़ा-यशवंतपुर हमसफर एक्सप्रेस को हावड़ा स्टेशन से शुक्रवार दोपहर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया़ हालांकि रेल मंत्री यहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने दार्जिलिंग से हरी झंडी दिखा कर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया. उनमें टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा, चक्रधरपुर स्टेशन पर 40 किलोवाट सोलर पैनल, आद्रा मंडल के सिरजाम स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज, पुरुलिया स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधाएं, आद्रा दक्षिण बुकिंग कार्यालय में यूटीएस सह पीआरएस सुविधा एवं हटिया स्टेशन पर नवीनीकृत सर्कुलेटिंग क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं. इस मौके पर सहकारिता मंत्री अरूप राय, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल आदि मौजूद थे.

उन सभी ने भी हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा स्टेशन के न्यू कॉम्प्लेक्स में किया गया था. महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने कहा कि रेलवे एक ऐसा माध्यम है, जो देश को एक साथ जोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि 145.35 करोड़ की लागत से हावड़ा डिवीजन के खाना-रामपुरहाट खंड का रेलवे विद्युतिकरण का काम किया गया है.

सियालदह रेल मंडल के जियागंज-काशिमबाजार, मालदा रेल मंडल के आजिमगंज केबिन-पोड़ाडांगा, आजिमगंज केबिन-गोसाईग्राम व सियालदह मंडल के लेबूतला-चांपापुकुर खंड दोहरी लाइन में तब्दील किया गया है. सियालदह व हावड़ा डिवीजन के 100 रेलवे स्टेशनों पर एलइडी प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में शामिल दपूरे के महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने कहा कि 2016-17 के प्रथम नौ महीने में पिछले वर्ष की तुलना में 97.70 मिलियन टन के बदले 109.19 मिलियन टन माल ढुलाई की गयी है. इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित सहकारिता मंत्री अरूप राय ने हावड़ा मैदान से सॉल्टलेक तक इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना को तेज गति से पूरा करने का रेलवे से अाग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें