उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला पर भी नोटबंदी का असर पड़ सकता है. राज्य के अन्य मेलों में खरीदारी में 30 से 40 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है. मुख्यमंत्री की पहल पर सिस्टर निवेदिता व दिनेशचंद्र चट्टोपाध्याय व समर सेन की 150वीं जन्मशती पर इस बार लिटिल मैगजीनों को सब्सिडी दर पर स्टॉलों पर उपलब्ध कराया जायेगा. मेला में कुल 600 स्टॉल और 200 लिटिल मैगजीन के स्टॉल होंगे.
Advertisement
25 जनवरी को 41वां अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला का उद्घाटन करेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता: 41वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन 25 जनवरी की शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घंटा बजाकर करेंगी. बतौर विशिष्ट अतिथि कोस्टारिका की लेखिका रोक्साना पिंटो लोपेज मौजूद रहेंगी. इस बार मेला की थीम कंट्री कोस्टारिका है. यह जानकारी पब्लिसर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिव चटर्जी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन […]
कोलकाता: 41वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन 25 जनवरी की शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घंटा बजाकर करेंगी. बतौर विशिष्ट अतिथि कोस्टारिका की लेखिका रोक्साना पिंटो लोपेज मौजूद रहेंगी. इस बार मेला की थीम कंट्री कोस्टारिका है. यह जानकारी पब्लिसर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के महासचिव त्रिदिव चटर्जी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन दी.
यह मेला पांच फरवरी तक चलेगा. 27 जनवरी को कोस्टारिका डे मनाया जाएगा. इस मेला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहयोगी है. एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने कहा कि लोगों को नकदी की समस्या नहीं हो इसके लिए यहां बैंक का एक्सटेंशन काउंटर खोला जाएगा. साथ ही छह मोबाइल कैश वैन मेला परिसर में रहेंगे, जहां से प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन दो हजार रुपये निकाल सकेगा.
मेला का मुख्य आकर्षण
लेखकों, मीडियाकर्मियों के लिए एसबीआइ ऑडिटोरियम में फ्री वाई-फाई जोन
प्रतिदिन सीईएसइ की ओर से किताबों की खरीद पर 10000 का गिफ्ट वाउचर
महाश्वेता देवी, शमशुल हक व नील ओ ब्रायन के नाम पर हॉल
पहली बार इजिप्ट व रूस समेत 8 देशों के नामचीन साहित्यकारों की भागीदारी
सीईएसइ की ओर से मोबाइल एप
27,28, 30 व 31 जनवरी को क्रियेटिव राइटिंग व क्विज प्रतियोगिता
मिलन मेला से पार्क सर्कस तक के लिए फ्री शटल की व्यवस्था
पहली बार खादी विलेज की हेरिटेज पार्टनर के रूप में होगी भागीदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement