श्री चटर्जी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि कुछ स्थानों पर तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गयी है, पर टीएमसीपी को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी. छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि राज्य की खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा बजट में वृद्धि की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि छात्र संघ के चुनाव तो हर साल होते हैं, पर प्रतिष्ठान हमेशा रहता है. जो कोई भी हंगामा व तोड़फोड़ करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
छात्र संघ चुनाव के नाम पर हंगामा बर्दाश्त नहीं
कोलकाता. छात्र संघ के चुनाव के लिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन शुरू हो गया है. इसके साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों के बीच हंगामे भी होने लगे हैं. दार्जिलिंग समेत कई स्थानों पर पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े. छात्रों के बीच […]
कोलकाता. छात्र संघ के चुनाव के लिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन शुरू हो गया है. इसके साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों के बीच हंगामे भी होने लगे हैं. दार्जिलिंग समेत कई स्थानों पर पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े.
छात्रों के बीच हुए इस हंगामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के नाम पर हंगामा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हालांकि राज्य में सैकड़ों कॉलेज हैं, पर हंगामे कुछ ही जगहों पर हुए हैं. पर इन घटनाआें को भी कठोर हाथों से दमन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement