इलाके की तलाशी लेकर बीएसएफ ने फेंके गये उस पैकेट को खोज निकाला. पैकेट से सोने की पांच चूड़ियां, दो चेन, दस कानों की रिंग बरामद हुई. कुल गहनों का वजन 382.610 ग्राम है. बाजार में जिसकी कीमत लगभग 1071420 रुपये है. पिछले वर्ष बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 14.634 किलो ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत 42920135 रुपये है. सोने की तस्करी के सिलसिले में 22 लोग भी गिरफ्तार हुए. जानकारों का कहना है कि हाल के दिनों में कोलकाता सोने की तस्करी का एक बड़ा केंद्र बन गया है.
कोलकाता एयरपोर्ट में आये दिन लाखों रुपये मूल्य के सोने की जब्ती इस बात का उदाहरण है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन की सख्ती के मद्देनजर तस्करों ने सोने की तस्करी का अब एक दूसरा रास्ता निकाला है. तस्कर अब सोने को गहने के रूप में बांग्लादेश से लाने का प्रयास कर रहे हैं.