19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदिया में एनएच 34 पर भीषण हादसा, मिनी ट्रक व लॉरी में भिड़ंत, 8 मरे

कोलकाता : पिकनिक मना कर घर लौटते वक्त सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना नदिया जिले के नक्कासीपाड़ा के जुगपुर की है. हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गये. इनमें पांच को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी लोग नदिया के दिगनगर के रहनेवाले हैं. मृतकों में […]

कोलकाता : पिकनिक मना कर घर लौटते वक्त सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. घटना नदिया जिले के नक्कासीपाड़ा के जुगपुर की है. हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गये. इनमें पांच को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी लोग नदिया के दिगनगर के रहनेवाले हैं. मृतकों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिगपुर से सुबह 20-22 लोगों का एक दलगाड़ी में सवार होकर नक्कासीपाड़ा के बेथुआडहरी में पिकनिक करने गया था. वापसी में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही लॉरी के साथ उनके मिनी ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. लॉरी बहरमपुर जा रही थी. मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी. घायलों में से आठ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने ही प्राथमिक तौर पर बचाव कार्य शुरू किया. गाड़ी से लोगों को निकाला गया. घायलों को बेथुआडहरी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. बाद में पांच को शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक फरार हो गया.
मृतकों में पांच एक ही परिवार के
एक ही परिवार के जय दे, अरुप नाथ, सागर नाथ, सौरभ नाथ और विजय नाथ की मौत हुई है. मृतकों में मलय सरकार, अंशु सरकार और उज्जवल दत्त शामिल हैं. ये सभी एक ही गांव के थे. कोतवाली कृष्णनगर थाने के दिगपुर के निवासी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें