33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टालीगंज से 55 महिला पुरुष पिकनिक करने पारसनाथ जा रहे थे, टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन घायल

कोलकाता/निरसा. झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया अप में शनिवार की अहले सुबह 3.30 बजे कोलकाता से पिकनिक करने पारसनाथ जा रही एक बस का दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को निरसा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद […]

कोलकाता/निरसा. झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया अप में शनिवार की अहले सुबह 3.30 बजे कोलकाता से पिकनिक करने पारसनाथ जा रही एक बस का दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को निरसा सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर स्थिति में कोलकाता रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शान नामक टुरिस्ट बस संख्या डब्लूबी 19 जी-8518 पर सवार होकर कोलकाता के टालीगंज व दक्षिण पाड़ा से 55 महिला पुरूष सवारी शुक्रवार की रात आठ बजे पिकनिक मनाने के लिए पारसनाथ के लिए निकले थे.

जैसे ही तेतुलिया अप पर गाड़ी पहुंची. एनएचटू का सिक्सलेन के लिए निर्माणाधीन सड़क पर बस चलने लगा. कोहरे से ढ़का निर्माणाधीन सड़क के किनारे खाई थी इस बात का अंदाजा चालक को नहीं लग पाया. और बस अनियंत्रित होकर एनएच का कंक्रीट को तोड़ते हुए खाई में गिरते-गिरते बचा. आधा बस खाई में और आधा सड़क पर रहा. घटना की जानकारी मिलते ही समीप के दो भट्ठे के कर्मियों ने इसकी सूचना निरसा पुलिस को तत्काल दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला.

यात्रियों को निरसा सीएचसी में इलाज करवाने के बाद दूसरे बस से कोलकाता भेज दिया गया है. कुछ यात्रियों का कहना था कि चालक का आंख लग गया था. घटना के बाद चालक मौके पर से भाग खड़ा हुआ. ज्ञात हो कि निर्माणाधीन सिक्स लेन के कारण आये दिन उस क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है. इसके पूर्व मुगमा मोड़ पर भी एक टुरिस्ट बस दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण कई यात्री घायल हो गये थे.

ये हैं घायल
राम प्रसाद सिंह, सुधांशु मंडल, खलासी जयंतो राय, चिरंजीत पात्रो, शुभंकर दास, संजीव दलोई के अलावे कई महिलाएं भी घायल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें