Advertisement
परेशानियों की जंजीर भी न बांध सकी श्रद्धालुओं के कदम
कोलकाता. आउट्रम घाट के गेट नंबर एक पर दोपहर एक बजे गंगा स्नान करने के लिए तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह और उमंग देखा गया. वे भजन-कीर्तनों पर झूमते दिखे. कहीं पर प्रसाद वितरण करते संस्था के सदस्य तो कहीं पर साधुओं से आशीर्वाद लेते श्रद्धालुओं को देख ऐसा लग रहा था कि श्रद्धालुओं में […]
कोलकाता. आउट्रम घाट के गेट नंबर एक पर दोपहर एक बजे गंगा स्नान करने के लिए तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह और उमंग देखा गया. वे भजन-कीर्तनों पर झूमते दिखे. कहीं पर प्रसाद वितरण करते संस्था के सदस्य तो कहीं पर साधुओं से आशीर्वाद लेते श्रद्धालुओं को देख ऐसा लग रहा था कि श्रद्धालुओं में गंगा के प्रति अगाध प्रेम अभी भी बरकरार है. गंगा स्नान का पुण्य पाने के लिए हर परेशानी को खुशी के साथ बर्दाश्त करते श्रद्धालुओं के कदम सागर की ओर बढ़ते दिखे.
गंगा स्नान जरूरी : हरिद्वार से आये जगमोहन दास अपने दर्जनों साथियों के साथ गंगा मईया की जय बोलते हुए आउट्राम घाट पहुंचे. जिन्हें किसी भी शिविर में जगह नहीं मिली तो उन्होंने खुद एक शिविर लगा लिया. इस दौरान जगमहोन दास ने कहा कि मनुष्य अपनी कमाई के चक्कर में लगा हुआ है, लेकिन गंगा स्नान भी जरूरी हैं. जो व्यक्ति धार्मिक कार्यों में मन व तन से लगे रहते हैं उनकी जिंदगी से दूख दूर रहते हैं.
भजन-कीर्तनों पर झूमे: आउट्राम घाट पर श्रद्धालु भजन-कीर्तनों पर नृत्य करते दिखायी दिये जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक रही. वहीं वाचकों द्वारा दिएे जा रहे उपदेशों को सुनने के बाद श्रद्धालु भगवान के भाव में सराबोर दिखे. एक शिविर में दर्जनों साधु मौजूद श्रद्धालुओं को गंगा स्नान का सही समय व नियम बताते दिखे. पंजाब के मोहन नाथ बाबा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इस दौरान गंगा में स्नान को पुण्य स्नान माना जाता है.
44 संस्थाएं सेवा में सक्रिय :गंगासागर जानेवाले हजारों तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए आउट्राम घाट पर सामाजिक संस्स्थाएं भी जमी हुई हैं. मेला परिसर में करीब 44 संस्थाएं व सरकारी सेवा शिविर लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement