21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के खिलाफ कल्याण की फिर आपत्तिजनक टिप्पणी

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जानकारी के मुताबिक एक रैली के दौरान तृणमूल सांसद ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभी सांसदों को जेल के अंदर डालने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जानकारी के मुताबिक एक रैली के दौरान तृणमूल सांसद ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सभी सांसदों को जेल के अंदर डालने की कोशिश की जा रही है. इसके खिलाफ कोलकाता से ऐसा आंदोलन उठेगा कि मोदी गुजरात भाग जायेंगे. गौरतलब है कि नोटबंदी व तृणमूल कांग्रेस की ओर से महानगर स्थित आरबीआइ कार्यालय के सामने पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपना हमला और तेज कर दिया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद भाजपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
भाजपा द्वारा कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा नहीं है. पीएम जिस प्रकार से व्यवहार कर रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में ऐसे कमेंट तो आयेंगे ही. उन्हें नहीं लगता कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इससे पहले उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा के खिलाफ कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास कितनी हिम्मत है, हमको दिखायें. आमने-सामने होने पर किसमें कितना दम है, इसका पता चल जायेगा. गौरतलब है कि राहुल सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस सांसदों को चुनौती दी थी कि वह उन नेताओं को दिल्ली में घुसने नहीं देंगे.
भाजपा ने कहा : तृणमूल नेता पर कार्रवाई हो
भाजपा ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. भाजपा की बंगाल इकाइ की ओर से कल्याण बनर्जी के खिलाफ हुगली के श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. भाजपा का कहना है कि पुलिस तृणमूल नेता के खिलाफ कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें