27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कोलकाता. राज्य का एकमात्र सुपर स्पेशलियटी अस्पताल एसएसकेएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. हुआ यूं कि अस्पताल के हॉस्टल से दो जूनियर डॉक्टर अचेत अवस्था में बरामद किये गये. उन्हें गंभीर अवस्था में ही अस्पताल में भरती कराया गया जहां एक की मौत हो गयी जबकि एक जिंदगी के लिए लड़ाई […]

कोलकाता. राज्य का एकमात्र सुपर स्पेशलियटी अस्पताल एसएसकेएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. हुआ यूं कि अस्पताल के हॉस्टल से दो जूनियर डॉक्टर अचेत अवस्था में बरामद किये गये.

उन्हें गंभीर अवस्था में ही अस्पताल में भरती कराया गया जहां एक की मौत हो गयी जबकि एक जिंदगी के लिए लड़ाई कर रहा है. मृत जूनियर डॉक्टर की शिनाख्त डॉ सप्तर्षि दास के रूप में हुई है जबकि डॉ शहबाज सिद्दकी की हालत गंभीर बनी हुई है. सप्तर्षि सोनारपुर का बासिंदा था जबकि शहबाज मूल रूप से बिहार के पटना का निवासी है. पुलिस के अनुसार एसएसकेएम अस्पताल परिसर स्थित हॉस्टल की इमारत के चौथी मंजिल में दोनों जूनियर डॉक्टर रह रहे थे. वे महानगर में करीब पांच वर्षो से हैं.

शुक्रवार की देर रात सहपाठियों ने उन्हें कमरे में अचेत अवस्था में पाया. इसकी सूचना तुरंत अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ही भरती कराया गया. सप्तर्षि की मौत इलाज के दौरान ही हो गयी जबकि शनिवार की शाम गंभीर अवस्था की वजह से शहबाज को आइसीयू से सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है. उसे वेंटिलेशन पर रखा गया है. घटना के बाद जांच के लिए कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल से खाली पड़े इंजेक्शन के कई सीरिंज व मादक द्रव्य बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि हॉस्टल में मादक द्रव्य की सप्लाई किसने की.

सूत्रों के अनुसार जांच के लिए पुलिस ने हॉस्टल के तीन कमरों को सील कर दिया है जबकि भुक्तभोगी जूनियर डॉक्टरों के एक सहपाठी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. प्राथमिक तौर पर पुलिस ने संभावना जतायी है कि दोनों जूनियर डॉक्टरों ने अतिरिक्त मात्र में ड्रग्स लिया होगा हालांकि मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद अन्य पहलुओं से परदा उठेगा. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. जिसकी रिपोर्ट जल्द स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी जायेगी.

कोलकाता पुलिस के डीसी (साउथ) मुरलीधर ने बताया कि घटना के हर पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. बहरहाल गंभीर अवस्था में इलाजरत जूनियर डॉ शहबाज का बयान काफी महत्वपूर्ण है. राज्य के परिवहन मंत्री व एसएसकेएम अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के को-चेयरमैन मदन मित्र ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि अस्पताल के हॉस्टल में मादक द्रव्य का मिलना चिंता का विषय है. आखिर यहां इसकी सप्लाई किसने की? इस मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी और दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें