Advertisement
प्रदेश कांग्रेस का रुख केंद्रीय नेतृत्व से भिन्न
कोलकाता. चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआइ द्वारा की गयी गिरफ्तारियाें के मुद्दे पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी की राज्य इकाई की राय अलग-अलग प्रतीत हो रही है. इस मामले में पार्टी की राज्य इकाई का कहना है कि सीबीआइ ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने सार्वजनिक धन की लूट की […]
कोलकाता. चिटफंड घोटाले के सिलसिले में सीबीआइ द्वारा की गयी गिरफ्तारियाें के मुद्दे पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी की राज्य इकाई की राय अलग-अलग प्रतीत हो रही है. इस मामले में पार्टी की राज्य इकाई का कहना है कि सीबीआइ ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने सार्वजनिक धन की लूट की थी, जबकि केंद्रीय नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस सांसदों की गिरफ्तारी को नोटबंदी मुद्दे पर विपक्ष की एकता तोड़ने के लिए प्रतिशोध की राजनीति बता रहा है.
विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक पैसे की लूट की है, सीबीआइ ने उन्हें गिरफ्तार किया है. इसलिए तृणमूल क्यों इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही है? क्या वे आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
इस मुद्दे पर पार्टी के केंद्रीय नेतृृत्व के तृणमूल के साथ होने पर राज्य इकाई के रुख के बारे में पूछे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने जो महसूस किया, उन्होंने कहा.
उन्होंने समय को लेकर सवाल किये हैं, लेकिन सार्वजनिक राशि लूटनेवालों के खिलाफ प्रदर्शन को उन्होंने कभी भी रोेकने को नहीं कहा. तृणमूल का रुख दोहराते हुए पिछले हफ्ते कांग्रेस ने कहा था कि तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारियां नोटबंदी मुद्दे पर विपक्षी एकता को तोडने का प्रयास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement