उसके दोनों पुरुष साथी गायब थे. होटल प्रबंधन ने घटना की सूचना दमदम थाना को दी. दमदम थाना की पुलिस ने सोमवार सुबह 10 बजे होटल के रूम से उक्त महिला का शव बरामद किया. पुलिस हाेटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है.
होटल में ठहरनेवाले लोगों का नाम होटल के रजिस्टर में अलग-अलग नहीं दर्ज करने के लिए पुलिस होटल मालिक और होटल मैनेजर से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद होटल के अन्य लोगों को बाहर निकाल कर होटल को सील कर दिया गया. दमदम थाना की पुलिस ने होटल में महिला की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने तकिया से मुंह दबा कर महिला की हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस उसके पुरुष साथ की पहचान करने में पुलिस लगी है.