रोजवैली के निदेशक से अवैध रूप से समय-समय पर तकरीबन 300 करोड़ रुपये लेने का खुलासा
Advertisement
सीबीआइ के रडार पर एक अिभनेत्री
रोजवैली के निदेशक से अवैध रूप से समय-समय पर तकरीबन 300 करोड़ रुपये लेने का खुलासा खुलासा होने पर सिंगापुर में अपने पति के पास जाने की तैयारी कर रही है टाॅलीवुड की यह अभिनेत्री एयरपोर्ट के अधिकारियों को सीबीआइ ने किया सतर्क कोलकाता : करीब 33,000 करोड़ रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले में कथित […]
खुलासा होने पर सिंगापुर में अपने पति के पास जाने की तैयारी कर रही है टाॅलीवुड की यह अभिनेत्री
एयरपोर्ट के अधिकारियों को सीबीआइ ने किया सतर्क
कोलकाता : करीब 33,000 करोड़ रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप में सीबीआइ की टीम ने हाल ही में तृणमूल सांसद तापस पाल व सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ के अलावा अब तक की जांच में हाथ लगे सबूत के आधार पर अब सीबीआइ की टीम एक प्रख्यात टॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें आशंका है कि नाम का खुलासा होने के बाद अब वह अभिनेत्री सिंगापुर में अपने पति के पास जा सकती है. इस संबंध में हाल ही में एयरपोर्ट के कुछ अधिकारियों को फोन कर सीबीआइ ने उन्हें सतर्क भी किया है. सीबीआइ की ओर से कहा गया है कि अगर वह अभिनेत्री एयरपोर्ट से कहीं जाने की कोशिश करती है, तो इसकी जानकारी उन्हें दें.
गौरतलब है कि रोजवैली की जांच में सीबीआइ को पता चला कि कंपनी के फिल्म विभाग से जुड़ने के बाद से समय-समय पर इस अभिनेत्री ने कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू से तकरीबन 300 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले थे. इस जानकारी के बाद से सीबीआइ की टीम उस अभिनेत्री के खिलाफ इस घोटाले में लिप्त होने के सबूत जुटा रही है. अभिनेत्री के उस समय से लेकर अब तक के बैंक अकाउंट की जांच करने के अलावा उनके परिचित तक से सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है. हाथ लगे पूरे सबूत की जांच खत्म होने के बाद पूछताछ के लिए उस अभिनेत्री को सीबीआइ दफ्तर जल्द बुलाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement