कोलकाता/ पंजाब : विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के दो दिनों के अंदर ही पंजाब में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है और यह झटका आम आदमी पार्टी की करीबी माने जानेवाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दिया है. शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य समेत तीन नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगमीत बराड की अगुवाई में पार्टी में शामिल हो गये. शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान तृणमूल कांंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगमीत बराड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा
कि आप के संस्थापक सदस्य तरनदीप सिंह अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो गये. आप की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य तरनदीप के अलावा पार्टी दो अन्य नेता भी तृणमूल में शामिल हो गये. श्री बराड ने बताया कि बड़ी संख्या में दूसरे दलों के कर्मी तृणमूल कांग्रेस में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल हो रहे हैं और आनेवाले दिनों में कुछ अन्य नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है और अन्य सीटों के लिए जल्दी ही प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी.