13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत का हिस्सा गिरने से युवक की मौत

वाटगंज इलाके के जीआर रोड की घटना कोलकाता : वाटगंज इलाके में एक इमारत की छत का क्षतिग्रस्त हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना वाटगंज इलाके के जीआर रोड में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे के करीब की है. इस घटना में वहां टायर रिपेयरिंग का काम करनेवाला एक युवक गंभीर रूप से घायल […]

वाटगंज इलाके के जीआर रोड की घटना
कोलकाता : वाटगंज इलाके में एक इमारत की छत का क्षतिग्रस्त हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना वाटगंज इलाके के जीआर रोड में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे के करीब की है. इस घटना में वहां टायर रिपेयरिंग का काम करनेवाला एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक का नाम तनवीर आलम (26) है. वह पास के इलाके का रहनेवाला था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इमारत की छत का वह हिस्सा काफी पहले से जर्जर हालत में था. कई बार निगम को सूचित करने के बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं की गयी. इसी कारण गुरुवार को यह घटना घटी. खबर पाकर वाटगंज थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता नगर निगम के कर्मी भी वहां पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये. इस घटना से इलाके के लोग में काफी गुस्सा दिखा. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर स्थिति को सामान्य किया. इस घटना के बाद निगम ने क्षतिग्रस्त बाकी हिस्से को भी तोड़ दिया गया है.
गोदाम से 10 लाख का सिगरेट जब्त : पोर्ट इलाके के एसएसपीडी की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर पोर्ट इलाके के मनसातल्ला रो स्थित एक गोदाम से तकरीबन 10 लाख रुपये का सिगरेट जब्त किया है. पुलिस सूत्रों का कहा है कि सिगरेट किसका है और कहां से लाया गया, कहां ले जाया जा रहा था इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने इस मामले में गोदाम के केयरटेकर मोहम्मद इम्तियाज अली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को खबर मिली थी कि वाटगंज इलाके में स्थित एक गोदाम में लाखों रुपये का अवैध सिगरेट रखा गया है. इसके बाद छापेमारी कर सिगरेट जब्त किया गया.
बेनियापुकुर में फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार
कोलकाता. बेनियापुकुर इलाके में हाल ही में एक युवक को लक्ष्य कर फायरिंग की घटना में पुलिस ने अकिल नूर नामक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है. फायरिंग की घटना के बाद से वह फरार था. उसके खिलाफ फायरिंगकरने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में एक अन्य आरोपी फरार है.
सोदपुर : ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी
कोलकाता. खड़दह थाना अंतर्गत सोदपुर के दक्षिण पानशीला इलाके में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार रात चोरी हो गयी. अपराधियों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी उड़ा लिये. आलमारी से 30 भरी सोना के जेवर, 50 हजार नकदी और तीन किलो चांदी के जेवर चोरी हुए हैं. सुबह में दुकान के गेट का ताला टूटा देखकर स्थानीय लोगों ने दुकानदार को सूचित किया. दुकान मालिक ने खड़दह थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
भवानीपुर : लाख रुपये लेकर नौकर फरार
कोलकाता. भवानीपुर इलाके के जस्टिस चंद्र माधव रोड निवासी हर्ष मेहता नामक एक व्यक्ति के घर से एक लाख 10 हजार रुपये लेकर नौकर फरार हो गया. आरोपी का नाम महेंद्र यादव है. उसके खिलाफ भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें