मालदा. हत्या के एक मामले के मुख्य गवाह की बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार की रात करीब 11 बजे मालदा शहर से 30 किलोमीटर दूर वैष्णवनगर थाना के अधीन बिन नगर-1 ग्राम पंचायत के चिनाबाजार इलाके में घटी है. बदमाशों ने सिर पर गोली मार दी. पेशे से ठेकेदार महीबुर शेख (40) की खोपड़ी बदमाशों ने उड़ा दी है.
मृतक की पत्नी ने इस मामले को लेकर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ वैष्णव नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का एक खोल बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि हत्या के समय महीबुर शेख अपने बेटे के साथ घर में था. बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है. पत्नी अपने पिता के घर में थी. मृतक के पुत्र सूरज शेख का कहना है कि हमलावर नकाब पहने हुए थे. इसलिए किसी को पहचान पाना संभव नहीं है. बदमाश गोली मारकर फरार हो गये. बदमाशों की संख्या तीन थी. सूरज ने पुलिस को बताया है कि खाना खाने के बाद उसके पिता सोने जा रहे थे. तभी कुछ लोगों ने दरवाजे पर दस्तक दी और दरवाजा खोलने के लिए कहा.
दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश बदमाश अंदर आये और गोली मारकर चलते बने. गोली की आवाज सुनकर वह जैसे ही बाहर निकला, तीनों बदमाशों को बाहर भागते हुए देखा. पुलिस ने बताया है कि मृतक महीबुर शेख गंगानदी संलग्न इलाके में बांध मरम्मत का काम करवाता था. इससे पहले भी वह ठेकेदारी का कई काम कर चुका था. गंगानदी बांध बनाने के लिए उसे फरक्का बैरेज प्रबंधन ने ठेका दिया था. कहा जाता है कि उसके एक सहयोगी शब्दुल शेख के साथ स्थानीय बदमाशों की कहा-सुनी हुई थी. यह घटना जुलाई 2008 की है. उसी दौरान बदमाशों ने शब्दुल की हत्या कर दी.
महीबुर शेख इस हत्याकांड में प्रत्यक्षदर्शी गवाह था. 20 जनवरी को इस मामले की सुनवाई होनी थी. मृतक की बहन एलानूर बीबी ने बताया है कि वह भी भाई के घर के पास ही रहती है. भाई की चित्कार सुन जब वह आयी, तो देखा कि वह रक्तरंजित होकर जमीन पर गिरा हुआ है. तीन बदमाशों को उन्होंने भागते हुए देखा. किसी को वह हालांकि नहीं पहचान पायी. एलानूर बीबी ने आगे बताया कि स्थानीय मंडल ग्रुप के लोग हत्या की गवाही देने से मना कर रहे थे. उन लोगों ने गवाही नहीं देने के बदले पांच लाख रुपये देने का प्रस्ताव भी दिया था. उसके भाई गवाही देने से पीछे नहीं हटे थे. उसके बाद ही मंडल ग्रुप के लोग जान से मारने की धमकी दी रहे थे.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
जिला पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया है कि चिनाबाजार इलाके में बदमाशों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी बदमाश को चिन्हित नहीं किया जा सका है. वैष्णव नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.