कोलकाता: पिछले कुछ दिनों से मंत्री शांतिराम महतो के सचिव सौरभ चाकी के परिवार पर लगातार बदमाशों का हमला हो रहा है. पहले स्कूल से कक्षा तीन में पढ़ने वाली बड़ी बेटी को अगवा करने की कोशिश की गयी, फिर सरकारी आवास में पहुंच कर बदमाश सचिव के घर से उसकी छोटी बेटी को लेकर भागने की कोशिश करता है और अब गुरुवार को सचिव की पत्नी पर अनिंदिता चाकी पर चाकू से हमला होने की खबर है.
अनिंदिता ने विधाननगर दक्षिण थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वह गुरुवार को अपनी बड़ी बेटी को घर से स्कूल लेने के लिए गयी थी.
बार-बार इस परिवार पर बदमाशों का आक्रमण होने के बावजूद पुलिस अंधेरे में है. पुलिस मामले की किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घटना को लेकर सरकारी आवासन के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.