उन सभी बैंक लॉकर से कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये गये. इसमें कई व्यापारियों के नाम का खुलासा हुआ है, जो लोढ़ा साथ मिलकर कालेधन को सफेद करने के धंधे से जुड़े थे. अलीपुर के एक निजी बैंक के लॉकर की जांच करने पर उसमें करोड़ों रुपये के हीरे, मोती व सोने के जेवरात मिले. पूरी जेवरात की कीमत कितनी है, इसका पता लगाया जा रहा है. इडी सूत्रों का कहना है कि जब्त कागजातों की विस्तृत जांच हो रही है. जल्द अगली कार्रवाई की जायेगी. लोढ़ा के कुछ और बैंक लाॅकरों को सील किया गया है.
जल्द उन्हें भी खोला जायेगा. गौरतलब है कि 74 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद करने के आरोप में इडी ने मुंबई एयरपोर्ट से कोलकाता के व्यापारी पारसमल लोढ़ा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह इडी की हिरासत में है.