कोलकाता/नयी दिल्ली: राज्यसभासभापति सह उपराष्ट्रपति हामीद अंसारी ने अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती का संसद के ऊपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा गुरुवार को स्वीकार कर लिया. पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा पहुंचे चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सोमवार को सांसद पद से इस्तीफा का पत्र सौंपा था. राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है.
सारधा घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने को लेकर पिछले साल सुर्खियों में रहे मिथुन चक्रवर्ती सदन की कार्यवाही में केवल तीन दिन शामिल हुए. उन्हें अप्रैल 2014 में राज्यसभा के लिए चुना गया था.