इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने इलाके के दो बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि जिन दो बदमाशों ने गोली चलायी है, वे इसके पहले भी बेनियापुकुर इलाके में एक मांस व्यापारी पर गोली चलाने का आरोपी हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में तीन बार गोली चलाने की घटना के बावजूद कैसे वे पुलिस की पकड़ के वह बाहर हैं, यह लोगों की समझ के परे है.
वहीं पुलिस ने इस घटना की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इलाके में गोली चलने का कोई सबूत वारदात स्थल से उन्हें नहीं मिला है. इलाके के लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश हो रही है.