प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि सानू घोष शनिवार रात घर में शराब के नशे में घुसा था. इसे लेकर काफी देर रात तक उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. नशे में होने के कारण उसे पत्नी की कोई भी बात समझ में नहीं आयी और वह सो गया. रविवार सुबह जब उसकी नींद खुली, तो कमरे में पत्नी को फंदे से झूलता पाया. इस घटना पर उसकी छह वर्षीय बेटी कोयल का भी पुलिस ने बयान लिया. आसपास के लोगों ने सानू पर पत्नी का कत्ल करने का आरोप लगाया है.
लोगों का आरोप है कि सानू ने शराब के नशे में गुस्से के कारण रूपा का गला घोंट कर मार डाला और शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने फांसी लगाने से महिला की मौत होने का कारण बताया है. मामले की गहरायी से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर सानू से पूछताछ हो रही है. इलाके के लोग इस घटना के बाद काफी गुस्से में हैं.