इससे साधारण लोगों को कोई समस्या नहीं हुई है. इस फैसले से काला धन कारोबारियों की कमर टूट गयी है. इसलिए मुख्यमंत्री की इन बातों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार यहां देशद्रोहियों को पनाह दे रही है.
देश के 15 राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन बंगाल में आखिर ऐसी समस्या क्यों? उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस दिन भाजपा की सरकार आयेगी, यह समस्याएं दूर हो जायेगी.