एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को महानगर के बैंकशाल कोर्ट में एसटीएफ की तरफ से इसकी चार्जशीट पेश की गयी. चार्जशीट में देश विरोधी काम करने के लिए सभी पर यूएपीए एक्ट के अलावा फरजी कागजात की मदद से राज्य में आतंक मॉड्यूल स्थापित करने के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. 25 पन्ने की चार्जशीट में कुल 16 गवाहों के नाम का उल्लेख है.
चार्जशीट में कहा गया है कि सभी गिरफ्तार आरोपी राज्य के युवाओं को अपने गिरोह में शामिल करते थे. अपने अलावा राज्य में रहनेवाले गिरोह के सदस्यों के भी फरजी कागजात दूसरे नाम से बना कर वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. मौजूदा समय में सभी गिरफ्तार आरोपी जेल हिरासत में हैं.