पुलिस के मुताबिक मई में सिंथी इलाके के अलावा महानगर की अन्य 10 अलग जगहों पर एटीएम में लूटपाट करने के आरोप में हरियाणा के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस समय गिरोह का मुख्य मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ से बाहर था. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को इस गैंग के शातिर आरोपी की तलाश थी.
इस बीच पुलिस को पता चला कि अलीम अली उर्फ मुबारक तेलंगाना पुलिस की गिरफ्त में है. इस जानकारी के बाद उसे तेलंगाना पुलिस से अपने कब्जे में ले लिया गया. बुधवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा. गिरोह के कलाम नामक एक सदस्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.