कोलकाता: कोलकाता पुलिस के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने शौक के खातिर नायाब तरीके के बाइक चोरी करने वाले एक किशोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को चार बाइक व सैकड़ों चाबियों का गुच्छा मिला है. गिरफ्तार आरोपी की उम्र 15 वर्ष है. आरोपी किशोर बचपन की नादानी में शौक के खातिर एक ऐसा गुनाह कर बैठा जिसके अंजाम का उसे तनिक भी अनुमान नहीं था.
सोमवार को फुलबागान इलाके में उस पर संदेह होने पर उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को जुबैनाइल जस्टिश बोर्ड में पेश करने पर उसे एक सुधार आश्रम में भेज दिया गया है.
एक छात्र क्यों करने लगा बाइक की चोरी : प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किशोर बड़ाबाजार के सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट का रहने वाला है. बचपन से ही फिल्म में बाइक में करतब देख उसके मन में भी बाइक चलाने के साथ करतब दिखाने का शौक था. घर में पिता को बाइक दिलाने की बात बोलने पर पिता ने उसे पढ़ाई में मन लगाने की बात कहते हुए डांट कर उसे बाइक दिलाने से मना कर दिया था. इसके बाद वह रोजाना घर से वह समय पर अपने स्कूल जाता और वहां से छुट्टी के समय पर घर लौट आता. इसके बाद अपनी बहन के साथ घर से ट्यूशन के लिए निकलता और वहां से एक साथ घर लौट आता. इसके कारण उसके इस करतब की भनक घरवालों को नहीं हुई.
कैसे पुलिस की पकड़ में आया छात्र : अधिकारियों का कहना है कि फूलबागान इलाके से दो दिन में लगातार दो बाइक की चोरी होने की शिकायत के बाद एमटीएस की एक टीम इलाके की निगरानी कर रही थी. इसी बीच सोमवार को पुलिस कर्मियों ने एक किशोर को नकली चाभी से एक बाइक लेकर भागते देखा. तत्काल उसे पकड़ कर पूछताछ की गयी. जिसमें उसके पास से दर्जनों चाबियों का गुच्छा मिला. प्राथमिक पूछताछ में अधिकारियों को उसने बताया कि स्कूल में हाजिरी देने के बाद वह नकली चाबी से ताला खोलकर महानगर की सड़कों पर खड़ी पुरानी बाइक को ले भागता था. इसके बाद दिन भर चलाने के बाद उसे जहां तहां खड़ी कर फिर से स्कूल में छुट्टी के समय घर लौट जाता था. एक से डेढ़ सौ रुपये देकर एक-एक कर दर्जनों नकली चाबियों को उसने इकट्ठा किया था.
आठ बाइक चोरी का लगा है आरोप : संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने इस तरह आठ बाइक को चुराने की बात कबूल की है, इसके अलावा कई बाइक को चुरा कर उसका तेल खत्म कर वहीं ले जाकर वापस खड़ी कर देने के कारण कुछ की शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक बरामद किये है. आरोपी किशोर की उम्र काफी कम होने के कारण उसे सुधारने की कोशिश के लिए उसे अड़ियादह स्थित एक आश्रम में भेजा गया है.