22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैलेंटाइन डे के दिन ट्यूशन पढ़ाने की बात कह कर निकला था घर से

कोलकाता. चेतला इलाके से गत शुक्रवार से लापता छात्र का शव मंगलवार को हुगली के आरामबाग में कालीपुर खाल में पाया गया. खबर पाकर उसके परिवार वालों ने वहां जाकर मृतक शव की शिनाख्त सुरजीत सिंह (22) के रूप में की. वह चेतला इलाके के चेतला रोड का रहने वाला था. परिवार वाले उसके मौत […]

कोलकाता. चेतला इलाके से गत शुक्रवार से लापता छात्र का शव मंगलवार को हुगली के आरामबाग में कालीपुर खाल में पाया गया. खबर पाकर उसके परिवार वालों ने वहां जाकर मृतक शव की शिनाख्त सुरजीत सिंह (22) के रूप में की. वह चेतला इलाके के चेतला रोड का रहने वाला था. परिवार वाले उसके मौत के पीछे का कारण प्रेम संबंध बता रहे है. घटना के बाद मृतक छात्र के पिता सैलेन सिंह की शिकायत पर प्रेमिका के पिता शंकर जाना को आराम बाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता ने साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की शिकायत आरामबाग थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हत्या के पीछे के असली कारण का खुलासा हो सकेगा.

क्या था मामला : मृतक छात्र के घरवालों ने बताया कि यादवपुर विश्वविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष का छात्र सुरजीत सिंह गत 14 फरवरी अर्थात वैलेंटाइन डे के दिन ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर घर से निकला था. इसके चार घंटे बाद से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. उसके घरवालों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. अंत में चेतला थाने में उसके लापता होने की शिकायत उसके पिता शैलेन सिंह ने दर्ज करायी. जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी. घरवालों ने थाने के अधिकारियों को बताया कि उसी के कक्षा की एक छात्र सुनीता जाना के साथ सुरजीत का प्रेम संबंध चल रहा था, जो कि आरामबाग की रहने वाली थी.

मंगलवार को खाल में मिला शव : संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज होने के बाद सुरजीत का मोबाइल फोन ट्रेस किया जा रहा था. घटना के बाद से उसका फोन बंद था, लेकिन सोमवार को कुछ पल के लिए उसका फोन शुरू हुआ, जिसमें उसका टावर लोकेशन हुगली के आरामबाग में मिला. इसके बाद से पुलिस की एक टीम परिवार के सदस्यों को साथ लेकर आरामबाग में उसकी तलाश के लिए गयी थी. तलाशी के दौरान मंगलवार को उसका शव कालीपुर ब्रिज के नीचे खाल में पाया गया.

प्रेम के कारण हत्या का आरोप : मृतक के घरवालों का कहना है कि सुरजीत सुनीता के साथ प्यार करता था. उसके घरवाले शायद यह पसंद नहीं कर रहे थे, लिहाजा साजिश रचकर उन लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर दी. क्योंकि उसके घर से निकलने के बाद बेटे ने सुनीता को तीन फोन व दो मैसेज भेजा था. जिसमें उसने आरामबाग में होने की बात कहते हुए रुपये खत्म हो जाने की जानकारी दी थी. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद सुनीता का दावा है कि वैलेंटाइन डे के दिन वह यादवपुर स्थित अपने होस्टल में थी, फिर सुरजीत उससे मिलने उसके घर आरामबाग क्यों गया इसकी जानकारी उसे भी नहीं. शिकायत के आधार पर आरामबाग थाने की पुलिस ने सुनीता के पिता शंकर जाना को गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. घटना के बाद से सुरजीत के परिवार में शोक व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें