22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन मंत्री के भरोसा देने के बाद अवरोध हटा

कोलकाता. ऑटो के धक्के से सोमवार रात एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. मृतक का नाम चितरंजन साहा (86) है. वह यादवपुर इलाके के राजा एससी मल्लिक रोड के रहनेवाले थे. इलाके में एक तेल मिल के पास सोमवार रात सड़क पार करते समय एक ऑटो के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल […]

कोलकाता. ऑटो के धक्के से सोमवार रात एक वृद्ध की मौत हो गयी थी. मृतक का नाम चितरंजन साहा (86) है. वह यादवपुर इलाके के राजा एससी मल्लिक रोड के रहनेवाले थे. इलाके में एक तेल मिल के पास सोमवार रात सड़क पार करते समय एक ऑटो के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

गंभीर हालत में उन्हें बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से उन्हें एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने ऑटो चालक कानाई ढाली (30) को गिरफ्तार कर लिया.

वह सोनारपुर इलाके के नरेंद्रपुर का रहनेवाला है. इलाके में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर लोगों ने गांगुली बागान क्रॉसिंग के पास अवरोध किया. वहीं गरिया से गोलपार्क रूट के ऑटो चालकों ने आरोपी चालक को रिहा करने की मांग को लेकर मंगलवार को ऑटो बंद रखा. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवहन मंत्री मदन मित्र मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर अवरोध हटाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवहन मंत्री मदन मित्र ने घटनास्थल का दौरा किया और एक तरफ चालकों की परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया, वहीं लोगों को भी स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए उचित कदम उठाने का भरोसा देकर अवरोध हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें