23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय निर्यात में 35 साल का रिकार्ड टूटा

जलपाईगुड़ी : चाय के निर्यात में भारतीय चाय उद्योग ने पिछले 35 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ यही नहीं, छोटे चाय बागानों ने उत्पादन के मामले में पड़ोसी राज्य असम को पीछे छोड़कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. दूसरी तरफ चाय उत्पादन में पश्चिम बंगाल ने पूरे देश में दूसरा स्थान […]

जलपाईगुड़ी : चाय के निर्यात में भारतीय चाय उद्योग ने पिछले 35 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ यही नहीं, छोटे चाय बागानों ने उत्पादन के मामले में पड़ोसी राज्य असम को पीछे छोड़कर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. दूसरी तरफ चाय उत्पादन में पश्चिम बंगाल ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
ये आंकड़े भारतीय चाय परिषद के वित्तीय वर्ष 2015-16 के डाटाबेस से प्राप्त हुए हैं. डाटाबेस के मुताबिक, वर्ष 1980-81 में 231.74 मिलियन किलोग्राम चाय विदेशों में निर्यात की गयी थी. वित्तीय वर्ष 1976-77 में यह मात्रा 242.42 मिलियन किलोग्राम थी. वहीं वर्ष 2015-16 में भारत ने कुल 232.92 मिलियन किलोग्राम चाय निर्यात किया गया. भारतीय चाय परिषद का दावा है कि भारतीय चाय परिषद ने चाय निर्यात के मामले में पिछले 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
चाय परिषद के मुताबिक पिछले दो वर्षों में पूरे देश में चाय का उत्पादन 1.52 प्रतिशत बढ़ा है, और बॉटलीफ फैक्टरियों का उत्पादन 5.81 प्रतिशत बढ़ा है. बॉटलीफ फैक्टरी में छोटे चाय बागानों की पत्तिया ही आती हैं. पूरे देश में चाय के उत्पादन का 33.85 प्रतिशत छोटे चाय बागानों से होता है. तमिलनाडु में 65 हजार, असम में 85 हजार, एवं उत्तर बंगाल सहित पूरे राज्य में छोटे चाय बागानों की संख्या 40 हजार के करीब है. मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में तमिलनाडु के चाय बागानों से 53.16 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल से 40.04 प्रतिशत व असम के छोटे चाय बागानों से 27.55 प्रतिशत चाय का उत्पाद हुआ है. उत्तर भारत में चाय का उत्पादन 5.52 प्रतिशत बढ़कर 52.78 मिलियन किलोग्राम हुआ है, लेकिन वहीं दक्षिण भारत में चाय का उत्पादन में 6.95 प्रतिशत का ह्रास हुआ है. खराब वातावरण की वजह से इस वर्ष दक्षिण भारत में चाय का उत्पादन 16.78 मिलियन किलोग्राम हुआ है.
इसके अतिरिक्त वर्ष 2015-16 में चाय की प्रति किलो औसत कीमत 113.46 रुपया थी. वहीं इस वर्ष कीमत बढ़कर 133.68 रुपया हो गयी है. वर्ष 14-15 में भारत ने रूस, ईरान और पाकिस्तान में चाय का निर्यात कर क्रमश: 582 करोड़ रुपये, 478 करोड़ एवं 125 करोड़ रुपये आय की थी. जबकि इस वर्ष रूस से 670 करोड़ रुपये, ईरान से 571 करोड़ और पाकिस्तान से 192 करोड़ रुपये आय की गयी है.
कनफेडरेशन ऑफ इंडियान टी एसोसिएशन के सर्वभारतीय अध्यक्ष विजय गोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि पश्चिम बंगाल तथा उत्तर बंगाल का जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर सब मिलाकर छोटे चाय बागानों की संख्या 40 हजार के करीब है. भारतीय चाय परिषद के निर्देशानुसार ही पत्ती का उत्पादन, सिंचाई व कीटनाशक का प्रयोग किया जाता है. इससे भी अधिक उत्पादन करने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें