उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों को किस प्रकार से बाधारहित बिजली की आपूर्ति करने व स्मार्ट तकनीक का उपयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. इससे पहले सीइएससी ने अपने क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है. अब राज्य सरकार भी इस योजना पर आगे बढ़ते हुए राज्य के एक करोड़ 70 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है.
Advertisement
सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगायेगी राज्य सरकार: मंत्री
कोलकाता: राज्य में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार अधीनस्थ कंपनी- पश्चिम बंगाल बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड ने पहल भी शुरू कर दी है. यह जानकारी शनिवार को राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने […]
कोलकाता: राज्य में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार अधीनस्थ कंपनी- पश्चिम बंगाल बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड ने पहल भी शुरू कर दी है. यह जानकारी शनिवार को राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी.
क्या है स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर एक अत्याधुनिक तकनीक से बना हुआ है. इस मीटर को एक सर्वर के माध्यम से बहुत आसानी से बिजली की चोरी पकड़ी जा सकती है. इससे सभी मीटरों पर बिजली वितरण कंपनी प्रत्यक्ष रूप से नजर रख पायेगी. मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय ने कहा कि आगे मीटर रीडिंग सहित बिजली चोरी के मामले भी दर्ज होते थे, लेकिन अत्याधुनिक तकनीक की कमी के कारण उपभोक्ताओं को समस्या होती थी, लेकिन अब इस समस्या का समाधान होगा. अब से भी जो भी उपभोक्ता बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करेंगे, उनको सिर्फ स्मार्ट मीटर ही दिया जायेगा. इसके साथ ही पुराने मीटरों को भी बहुत जल्द स्मार्ट मीटर से बदल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement