हालांकि सेना ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि यह रूटीन अभ्यास है और इसे बंगाल पुलिस के साथ समन्वय के साथ किया गया था. इधर विजय दिवस की तैयारियों के मद्देनजर मैदान इलाके में पूर्वी कमान द्वारा अभ्यास किया जा रहा है. इसके तहत पैराशूट जंपिंग, घोड़ों के करतब, खोजी कुत्तों के करतब का अभ्यास शामिल है.
Advertisement
विजय दिवस के कार्यक्रम से राज्य सरकार ने बनायी दूरी
कोलकाता. भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने हर वर्ष की तरह इस बार भी राज्य सरकार को प्रिंसेप घाट में सालाना विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अनुरोध किया था. हालांकि आरोप है कि इस बार राज्य सरकार ने सेना के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की […]
कोलकाता. भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने हर वर्ष की तरह इस बार भी राज्य सरकार को प्रिंसेप घाट में सालाना विजय दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अनुरोध किया था. हालांकि आरोप है कि इस बार राज्य सरकार ने सेना के अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा में सेना की मौजूदगी पर नाराजगी अभी भी चल रही है. मुख्यमंत्री का मानना है कि सेना का अभ्यास राज्य सरकार की अनुमति के बगैर किया गया. इसके विरोध में वह राज्य सचिवालय नबान्न में 30 घंटे तक रहीं. सेना के टोल प्लाजा से हटने के बाद ही वह सचिवालय से गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement