इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी से गंठबंधन की बात पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब विस चुनाव में पार्टी अन्य किसी पार्टी के साथ गंठबंधन कर सकती है, लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही करेंगी. पंजाब विस चुनाव की घोषणा के बाद सीटों के बंटवारे पर सहमति बनने के बाद अन्य पार्टी के साथ तृणमूल कांग्रेस गंठबंधन कर सकती है. श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार का विमुद्रीकरण का फैसला जनहित के खिलाफ है क्योंकि केंद्र सरकार के इस फैसले से किसान, ग्रामीण व अन्य निम्न वर्ग के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
उन्होंने पंजाब में पार्टी के नये कार्यालय के निर्माण की घोषणा भी की. उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार को पंजाब में तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनवरी महीने में पंजाब के दौरे पर जायेंगी.