कोलकाता: तमलूक के पूर्व माकपा सांसद लक्ष्मण सेठ ने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है. माकपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने पत्र लिख कर माकपा राज्य सचिव विमान बसु को इसकी जानकारी दी है.
पता चला है कि पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह अब और माकपा से जुड़े रहना नहीं चाहते. 31 मार्च को पार्टी के सदस्यता नवीकरण का जो काम संपन्न होगा उसमें वह अपनी सदस्यता का नवीकरण नहीं करना चाहेंगे. उल्लेखनीय है कि तमलूक लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद लक्ष्मण सेठ पर नंदीग्राम हंगामे की वजह बनने से लेकर उनके निजी कॉलेज, आइकेयर पर भी विवाद है. आइकेयर मामले पर माकपा ने तीन सदस्यीय कमेटी बना कर इसकी जांच भी शुरू की है.
जांच कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. इससे पहले ही पार्टी छोड़ने का फैसला लक्ष्मण सेठ ने कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को यह पत्र माकपा राज्य सचिव विमान बसु के पास पहुंचा. श्री सेठ माकपा राज्य कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. पूर्व मेदिनीपुर में उनके समर्थकों की संख्या अच्छी- खासी है. जिले में उनका काफी प्रभाव माना जाता है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के ठीक पहले लक्ष्मण सेठ की इस चिट्ठी ने माकपा की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.