कोलकाता. कोलकाता पुलिस का सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हो गया. कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि महानगर में 2013 में गत 15 वर्षो की तुलना में सड़क हादसे में लोगों की मौत कम हुई है. 2013 में 427 लोगों की जान गयी है, जबकि 2012 में इसकी संख्या 498 थी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बताया कि महानगर की ट्राफिक व्यवस्था अन्य शहरों से काफी अलग और बेहतर है.
यहां जब मेरी बेटी घर से ट्यूशन या स्कूल के लिए जाती है तो उन्हें चिंता नहीं होती. इसके बावजूद जब वे घर से एयरपोर्ट के लिए निकलते हैं तो ठीक समय पर वहां पहुंच जाते हैं. मौके पर कोलकाता पुलिस की तरफ से दो टैबलॉयड गाड़ियां भी सड़क पर उतारी गयीं, जो महानगर के विभिन्न स्कूल व कॉलेज के अलावा विभिन्न जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. मौके पर डीसी (ट्राफिक) दिलीप अदक ने बताया कि महानगर के विभिन्न जगहों पर भयानक तरीके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को 17 प्रमुख चौराहे पर रखा जायेगा, जिसे देख लोग खुद को सतर्क रख सके.