23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी मध्य तक विश्वभारती विश्वविद्यालय होगा कैशलेस

कोलकाता: शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में जनवरी के मध्य तक सभी वित्तीय लेनदेन कैशलेस हो जायेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बाबत निर्णय से सभी विभागों व अधिकारियों को अवगत करा दिया है तथा उनसे त्वरित गति से आदेश के क्रियान्वयन की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्वभारती के आचार्य भी हैं. उन्होंने समाज को […]

कोलकाता: शांतिनिकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में जनवरी के मध्य तक सभी वित्तीय लेनदेन कैशलेस हो जायेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बाबत निर्णय से सभी विभागों व अधिकारियों को अवगत करा दिया है तथा उनसे त्वरित गति से आदेश के क्रियान्वयन की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्वभारती के आचार्य भी हैं.
उन्होंने समाज को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कैशलेस सोसाइटी की वकालत की है. विश्वभारती के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विश्वभारती की सेंट्रल लाइब्रेरी के कांफ्रेंस रूम में उपकुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

इस अवसर पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी पेश किया गया. बैठक में यह निर्णय किया गया है कि अब से विश्वविद्यालय के सभी वित्तीय लेनदेन व संग्रह पूरी तरह से कैशलेस होंगे. सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के वेतन सीधे बैंक में जायेंगे. छात्रों से लिये जाने से शुल्क व भुगतान सभी अब से कैशलेस होंगे. रिसर्च प्रोग्राम के लिए भुगतान, विभिन्न एजेंसियों को दिये जाने वाले भुगतान नेट बैंकिंग के जरिये किया जायेगा. अधिकारी का कहना है कि वे लोग रवींद्र भवन में प्रवेश व अन्य दुकानों में भुगतान भी प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के जरिये करने की योजना बना रहे हैं.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस संबंध में एसबीआइ शांतिनिकेतन शाखा के अधिकारियों के साथ बातचीत की है तथा बैंक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. विश्वविद्यालय के कार्यवाही रजिस्ट्रार अमित हाजरा का कहना है कि बैंक ने आश्वासन दिया है कि वे विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इस बाबत प्रशिक्षण भी देंगे. इस बीच, यह निर्णय किया गया है कि एसबीआइ की शांतिनिकेतन शाखा के कर्मचारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को 17 दिसंबर को पीओएस मशीन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने नेट व मोबाइल बैंकिंग की जानकारी भी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें