23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बसों की टक्कर में 27 घायल

कोलकाता: एक बार फिर तेज रफ्तार महानगर मेें सड़क हादसा का कारण बनी. उल्टाडांगा थाना इलाके में दो प्राइवेट बसों में टक्कर हो गयी. इससे बसों में सवार लगभग 27 लोग घायल हो गये. हादसे की वजह से काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को आरजी […]

कोलकाता: एक बार फिर तेज रफ्तार महानगर मेें सड़क हादसा का कारण बनी. उल्टाडांगा थाना इलाके में दो प्राइवेट बसों में टक्कर हो गयी. इससे बसों में सवार लगभग 27 लोग घायल हो गये. हादसे की वजह से काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को आरजी कर अस्पताल में भरती कराया. दोनों बसों के चालकों की स्थिति गंभीर है.
घायलों के नाम
पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बस चालकों का नाम मिठुन मंडल (45) और शंभू नाथ झा (46) है. अन्य घायलों के नाम अनुरिता बोस (68), एफ अहमद, तहमिना बीबी (25), राशिद अख्तर (40), मोनी मंडल (27), श्रेया मंडल (07), आयुष मंडल (08), देवव्रत बागची (55), विश्वजीत वैराग्य (26), तरूण सरकार (52), शहनाज बेगम (46), तनवीर अशरफ (21), कौशिक घोष (24), शीतल कुमार घोष (50), सन्नी मंडल (27), सोनू माइति (34), गौड़ बनर्जी (46), सोमनाथ घोष (47), बसंती वैराग्य (50), समीर म‍ंडल (55), हुमायूं शेख (21), बरीद बरण बसु (72), पूर्ण मुखर्जी (42), राधेश्याम शर्मा (60), करूणा पुरकायत बताये गये हैं.
कब व कैसे हुआ हादसा
यह घटना सोमवार को अपराह्न लगभग तीन बजे घटी. श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग के ठीक निकट आरजी कर रोड से रूट नंबर 227 की प्राइवेट बस गुजर रही थी. दूसरी दिशा से भी समान रूट की एक प्राइवेट बस आरजी कर रोड से जा रही थी. अचानक एक बस अनियंत्रित होकर दूसरी बस के सामने से जा टकरायी. हादसे में दोनों बसों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. बसों में सवार दो बच्चे, पांच महिलाएं व 18 व्यक्ति घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. पूरे इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से थम गया था. केवल घटनास्थल पर ही नहीं, बल्कि हादसे के कारण उत्तर कोलकाता के कई इलाकों की ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही. दोनों बसों के चालक समेत लगभग 27 बस यात्रियों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल हुए दोनोें बच्चों, एक महिला व पांच व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों बसों को सड़क से हटाया गया. स्थानीय कुछ लोगों का कहना है कि एक ठेला गाड़ी को बचाने के क्रम में हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें