कोलकाता : केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ अपने अभियान को तेज करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने एक और पहल करने का फैसला किया है. अब तक नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने देश के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया है. नोटबंदी के मुद्दे को लेकर संसद में विरोधी पार्टियों द्वारा प्रदर्शन जारी है, लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,
अगले सप्ताह ही तृणमूल कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है, क्योंकि संसद में शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर तक ही चलेगा. हालांकि यह अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए पहले पार्टी के आला नेता अन्य विपक्षी पार्टियों से भी संपर्क कर रहे हैं ताकि संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का तृणमूल के साथ ही कांग्रेस व कई पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. अब तृणमूल कांग्रेस इन पार्टियों को एकजुट करने के प्रयास में जुटी हुई है, ताकि एक साथ मिल कर नोटबंदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सके.